Surprise Me!

कोरोना काल में रेगिस्तान में फैलेगा उत्सव का प्रकाश! | Kutch Rann Utsav 2020

2020-11-12 70 Dailymotion

रंगों को जीवंत करते हुए, कच्छ का रण उत्सव (Rann Utsav) एक वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है....इस साल कार्निवल को गुजरात की संस्कृति को सबसे आगे लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है....स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक कला और बहुत कुछ के साथ संगीतमय रातें होगी....कच्छ के रण में टेंट सिटी 12 नवंबर को उत्सव के लिए अपने समय पर फिर से खुल रही है..और 28 फरवरी तक खुली रहेगी.... भुज जिले के ढोर्दो गांव में 350 से अधिक टेंट, वातानुकूलित और गैर-वातानुकूलित, दोनों स्थापित किए गए हैं... <br /><br />#Katch #RannUtsav #RannUtsav2020

Buy Now on CodeCanyon